Home » कोरबा » कोरबा न्यूज » कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा:एकलव्य आवासीय विद्यालय की दो शिक्षिकाओं की मौत, 10 घायल देखे सूची

कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा:एकलव्य आवासीय विद्यालय की दो शिक्षिकाओं की मौत, 10 घायल देखे सूची 

Share:

Tragic road accident in Korba: Two teachers of Eklavya Residential School died, 10 injured, see list

Korba Accident Update: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह लगभग 8:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार के पास तेज रफ्तार माजदा और विंगर की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एकलव्य आवासीय विद्यालय की दो शिक्षिकाओं की मौत हो गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक शिक्षिकाएं:

– अंजना शर्मा
– मंजू शर्मा

घायलों की सूची:

– अभय श्रीवास्तव
– देवराज प्रजापति
– राहुल तंवर
– गायत्री पीवी
– दीपंकर दास
– शुभ्रा चौबे
– रिया सोलंकी
– रूपिका शर्मा (बच्ची)
– निखिल यादव (बालक)
– रुचिका चटर्जी

घटना की जांच:

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है, जिसमें शुरुआती जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार को इस भीषण टक्कर का मुख्य कारण बताया जा रहा है।

बचाव कार्य:

घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और 112 समेत अन्य एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

Leave a Comment

latest news