Home » छत्तीसगढ़ » नौकरी की तलाश में मलेशिया गया छत्तीसगढ़ का युवक लापता, परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

नौकरी की तलाश में मलेशिया गया छत्तीसगढ़ का युवक लापता, परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

Share:

A youth from Chhattisgarh who went to Malaysia in search of a job is missing, his family filed a complaint

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के जूना बिलासपुर निवासी दीपक तंबोली मलेशिया में लापता हो गया है। वह 31 मई को मलेशिया गया था और 18 जुलाई को आखिरी बार अपने माता-पिता से बात की थी। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद है और परिवार के किसी सदस्य से उसका संपर्क नहीं हुआ है।

क्या है मामला?

दीपक तंबोली बीएससी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर चुका है और कोविड के बाद से बेरोजगार था। वह पांच साल से रोजगार की तलाश में था और इसी सिलसिले में वह मलेशिया गया था। उसका वीजा 30 दिन के लिए जारी किया गया था, जो 19 दिन पहले समाप्त हो चुका है।

कौन कर रहा है जांच?

परिजनों की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मलेशिया स्थित भारतीय दूतावास को इसकी जानकारी दी गई है। पुलिस अधिकारी डीएसबी के माध्यम से दूतावास से संपर्क कर रहे हैं और युवक की जानकारी जुटा रहे हैं।

परिजनों की चिंता

दीपक के पिता राजेश तंबोली ने बताया कि उनका बेटा आखिरी बार 18 जुलाई को उनसे बात कर रहा था और होटल बदलने की बात कह रहा था। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद है और परिवार के किसी सदस्य से उसका संपर्क नहीं हुआ है। पुलिस और दूतावास की मदद से परिजनों को उम्मीद है कि जल्द ही दीपक का पता चल जाएगा ।

Leave a Comment

latest news