Deepka Congress staged a fierce sit-in protest against the harassment of Bhupesh Baghel and Congressmen, police failed to stop the effigy burning
छत्तीसगढ़/कोरबा: केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी का दुरुपयोग कर पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेसियों को प्रताड़ित करने के विरुद्ध में 19 जुलाई 2025 को जिले के दीपका मुख्य चौक में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के विरुद्ध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व ईडी का पुतला दहन किया गया । पुतला दहन रोकने के लिए पुलिस ने काफी मशक्कत की और कांग्रेसियों के साथ यहां झूमा झटकी भी हुई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए । सभी कांग्रेसियों के हाथों में केंद्र सरकार मुर्दा बाद और भूपेश बघेल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं लिखी हुई कि तख्तियों थी। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने केन्द्र,राज्य और ईडी की कार्रवाई के खिलाफ जमकर हमला किया ।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव हरिश परसाईं , जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनोज चौहान , कांग्रेस नेत्री कुलेश्वरी सिदार , प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव तनवीर अहमद , रजनीश तिवारी , युवा कांग्रेस कोरबा ग्रामीण जिलाध्यक्ष विकास सिंह , सुरज दास मानिकपुरी , सतीश सिंह , पार्षद श्रीमती हर्षित देवी राजपूत, इस्तेखार अली , अविनाश यादव , कमलेश जयसवाल , अफजल अली , आकाश साहु , लोकेश राठौर , तारकेश्वर मिश्रा , भरत मिश्रा , बालेन्द्र सिंह , रजनीश तिवारी , बाबा ठाकुर , फैयाज अंसारी , प्रमोद राजपूत , रोशन निर्मलकर, ईमरान अंसारी , सद्दाम खान , सोनू खान से सेत मसीह , दिनेश वाल्मीकि, सोनू गुप्ता , अफजल अली , मनमोहन राठौर , जय कर्ष , विक्रम राठौर , शुभम शुक्ला , शोहेल खान , गुलाम हसन , जमशेद शेख , गया चंद्रा , श्रीदेवी नायर , आशा रजक , पुष्पेन्द्र शुक्ला , विशाल शुक्ला , खगेश राठौर , विक्की राज , कुलदीप राठौर , पार्षद व नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा नेता प्रतिपक्ष मधूसुदन दास , पार्षद संदीप डहरिया , इन्द्रजीत बिंझवार , ओमप्रकाश, बांकीमोंगरा से बजरंग दास , किशन महंत , मनीष शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन के कार्यकर्ता शामिल हुए । कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस जनों ने वर्तमान केन्द्र सरकार व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए अपने अपने संबोधन किया । दीपका चौक में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित कर हल्ला बोला गया , प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ तीखी नारेबाजी की गई और भाजपा सरकार पर लोकतंत्र कमजोर का आरोप लगाया गया ।
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के कुशासन और ईडी जैसे केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष सड़क से संसद तक जारी रहेगा । प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र व भाजपा सरकार व अडानी पर जमकर निशाना साधा ।
कार्यक्रम का संचालन विशाल शुक्ला व आभार प्रदर्शन सांसद प्रतिनिधि अफजल अली ने किया ।








