Robbery and murder incident at Petrol Pump in Raipur, two accused arrested, dispute happened over small change
छत्तीसगढ़/रायपुर :राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया स्थित एक पेट्रोल पंप पर दो युवकों ने चाकू मारकर एक कर्मचारी की हत्या कर दी और दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के चंद घंटों के भीतर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के विवरण
– घटना 16-17 जुलाई की दरमियानी रात को ग्राम उमरिया स्थित एक पेट्रोल पंप पर हुई।
– मोटर सायकल पर सवार दो युवक, जिनकी पहचान बाद में समीर टंडन और कुनाल तिवारी के रूप में हुई, पेट्रोल भरवाने पहुँचे।
– उन्होंने पंप कर्मचारी अनिल गायकवाड़ से 50 रुपये का पेट्रोल भरवाया और 200 रुपये का नोट दिया।
– बचे हुए पैसों (चिल्हर) को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
– विवाद के दौरान आरोपियों ने अनिल और योगेश मिरी पर चाकू से हमला कर दिया।
– योगेश मिरी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अनिल गायकवाड़ का इलाज जारी है.आरोपियों की गिरफ्तार
– पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
– फुटेज और सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान अभनपुर निवासी समीर टंडन (21) और कुनाल तिवारी (24) के रूप में की।
– पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को उनके ठिकानों से धर दबोचा।
– आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू, मोटर सायकल और लूटी गई रकम बरामद कर ली गई है।आगे की कार्रवाई
– दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और लूट का मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
– पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है ।








