Latest News
कोयला घोटाला: ED की चार्जशीट में महिला अफसर सहित इन तीन IPS अफसरों का नाम, एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मचा कटघोरा वनमंडल में मानव-हाथी संघर्ष रोकने के लिए रैपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन, टीम में पशुचिकित्सक, पत्रकार और हाथी मित्रदल के सदस्य शामिल छत्तीसगढ़ में भी “पर्ची वाले मुख्यमंत्री” बयान पर तीखी प्रतिक्रिया… “कांग्रेस अब चाटने और काटने वाली पार्टी बन चुकी हैं  मध्य प्रदेश: PWD के रिटायर्ड इंजीनियर-इन-चीफ के ठिकानों पर रेड, ₹3 करोड़ का सोना और ₹36 लाख कैश बरामद रायपुर में चलते-चलते इलेक्ट्रिक कार में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा:  मारिया कोरिना मचाडो बनीं विनर, ट्रंप का सपना चूर चूर
Home » राजनीति » छत्तीसगढ़ में भी “पर्ची वाले मुख्यमंत्री” बयान पर तीखी प्रतिक्रिया… “कांग्रेस अब चाटने और काटने वाली पार्टी बन चुकी हैं

छत्तीसगढ़ में भी “पर्ची वाले मुख्यमंत्री” बयान पर तीखी प्रतिक्रिया… “कांग्रेस अब चाटने और काटने वाली पार्टी बन चुकी हैं 

Share:

 

भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार 

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ 11 अक्टूबर 2025 – मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बयानों पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि “कांग्रेस अब चाटने और काटने वाली पार्टी बन चुकी है। उनके नेता जनता के नहीं, दिल्ली दरबार के वफादार हैं। यहां एक-दूसरे को काटते हैं और फिर दिल्ली जाकर चाटते हैं।”

क्या है पूरा मामला?
उमंग सिंघार ने बिलासपुर दौरे पर कहा था कि “छत्तीसगढ़ में भी मध्यप्रदेश की तरह ‘पर्ची वाले मुख्यमंत्री’ हैं, जो मुख्यमंत्री कम और प्रधानमंत्री के असिस्टेंट ज्यादा दिखते हैं।” उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार अपने दो साल के कार्यकाल में हर मोर्चे पर विफल रही है। इस बयान पर भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जो खुद को हिंदू नहीं मानते और अपनी महिला मित्र को न्याय नहीं दिला सके, उन्हें छत्तीसगढ़ की राजनीति पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है।”

टीएस सिंहदेव पर भी हुआ कटाक्ष
अजय चंद्राकर ने टीएस सिंहदेव के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “अगर टीएस सिंहदेव चाहें तो हम उन्हें एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बना देंगे। कम से कम उनकी इच्छा तो पूरी हो जाएगी, क्योंकि कांग्रेस में तो उनका कुछ होना नहीं है।” चंद्राकर ने आगे कहा कि “सिंहदेव को गांधी परिवार ने धोखा दिया। उन्होंने खुद कहा था कि 50-50 का समझौता हुआ था, लेकिन अंत में उन्हें ठगा गया।”

आरोपों का सिलसिला
चंद्राकर ने यह भी आरोप लगाया कि “सिंहदेव ने राजशाही का हिस्सा बेचकर कुछ नहीं भेजा, लेकिन मौजूदा सीएम विष्णुदेव साय ने गद्दी पर बैठकर दिल्ली को भेजा। यही वजह है कि उन्होंने पांच साल पूरे कर लिए।” अब नेताओं के हालिया बयानों के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में बयानबाजी और तीखी होती जा रही है ।

Leave a Comment