बिहार इलेक्शन: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पत्रकारों से बात की और अपनी पार्टी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि पिछली बार दोनों गठबंधनों को मिलाकर 72% वोट पड़ा था, लेकिन इस बार 28% लोग जो बच गए थे, वे जन सुराज को वोट करेंगे। साथ ही, विभिन्न सर्वेक्षणों में बताया गया है कि दोनों गठबंधनों का भी नुकसान होगा, जिससे जन सुराज को फायदा होगा।
वोट कटवा पार्टी को लेकर क्या बोले PK?
प्रशांत किशोर ने कहा, “हमें वोटकटवा पार्टी भी बताया गया है, लेकिन इसे हम अपने लिए मेडल मानते हैं। हमलोग दोनों गठबंधनों का इतना वोट काटेंगे कि वो साफ हो जाएंगे।” उन्होंने दावा किया कि अगर दोनों गठबंधनों को 10-10% वोट का नुकसान होता है, तो जन सुराज का वोट 48% हो जाएगा।
चुनाव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला
प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान और इसे दो चरणों में संपन्न कराने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग इस बार अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए वोट करेंगे, न कि मोदी-नीतीश और लालू के लिए। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो का उद्घाटन किया है, लेकिन यह उनका किया अंतिम उद्घाटन था।
जन सुराज की योजनाएं
प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य बिहार में बदलाव लाना है और वे सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, “हम इस सपने के साथ आए हैं कि बिहार में यूपी-महाराष्ट्र के लोग भी पढ़ने और काम करने के लिए आयें, ऐसी व्यवस्था बने।”
