Home » कोरबा » कोरबा न्यूज » बोलबम के जयकारे लगाते हुए महापौर संजू देवी राजपूत और भाजयुमो नेता नरेन्द्र देवांगन पैदल यात्रा कर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे कनकी धाम

बोलबम के जयकारे लगाते हुए  महापौर संजू देवी राजपूत और भाजयुमो नेता नरेन्द्र देवांगन पैदल यात्रा कर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे कनकी धाम

Share:

Mayor Sanju Devi Rajput and BJYM leader Narendra Dewangan reached Kanki Dham on foot along with workers, shouting slogans of Bolbam

छत्तीसगढ़/कोरबा : श्रावण मास के तृतीय सोमवार के पावन अवसर पर माँ सर्वमंगला की पूजा-अर्चना कर पवित्र जल भरकर कनकी धाम तक पैदल कांवर यात्रा के आयोजन में  महापौर संजू देवी राजपूत और पार्षद एवं भाजयुमो जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन शामिल हुए।

*कांवर यात्रा की विशेषताएं*

>- कांवरियों ने “हर हर महादेव” और “बोलबम” के गगन भेदी जयकारे के साथ अपनी यात्रा पूरी की।

>- इस आध्यात्मिक यात्रा में मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के ऊर्जावान साथी, महिला मोर्चा की बहनें, पार्षदगण व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा से सहभागिता निभाई।

>- अद्भुत झांकी और भक्तिमय भजनों और बोल बम के नारों के साथ कनकेश्वर धाम तक की यात्रा कर सभी ने भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

*महापौर और भाजपा नेता ने कनकेश्वर महादेव से मांगा आशीर्वाद, सबकी मनोकामना पूरी करे

;>- महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि भोलेनाथ सभी पर कृपा बनाए रखें और सभी का जीवन मंगलमय हो।

>- उन्होंने कोरबा के विकास और समृद्धि के लिए भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा।

>- भाजपा नेता नरेन्द्र देवांगन ने कहा कि नाथों के नाथ भोलेनाथ सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करें और कनकेश्वर महादेव की कृपा सदैव समस्त कोरबा जिला वासियों पर बनी रहे ।

Leave a Comment

latest news