CHHATTISGARHKORBANATIONALTECH NEWSTOP STORY
VIDEO:आग की लपटों में घिरा कोयला वाहन,कूदकर बचा चालक
कोरबा। कोरबा जिले में संचालित एसईसीएल की गेवरा परियोजना खदान क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां कोयला परिवहन में लगे वाहन के संचालन के दौरान एकाएक आग लग गई। वाहन के चालक ने समय रहते केबिन से कूद कर अपनी जान बचा ली वरना वह आग की चपेट में आ जाता। देखते ही देखते आग की लपटों ने वाहन को अपनी जद में ले लिया। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे अमले ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।