Uncategorized

TATA टियागो पर बड़ा डिस्काउंट , एक्स शोरूम कीमत 5.65 लाख और डिस्काउंट 2.05 लाख रुपए

कार कंपनी टाटा का बड़ा डिस्काउंट ऑफर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा हैं। इससे पहले ऐसा शानदार ऑफर किसी कार में नहीं मिला।

ऑटो न्यूज:Taटा मोटर्स इस महीने अपनी एंट्री लेबल हैचबैक टियागो पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है। दरअसल, कंपनी टियागो के मॉडल ईयर 2023 (MY2023) पर लाखों का डिस्काउंट लेकर आई है। टाटा के कई डीलर्स के पास इस कार के MY2023 का स्टॉक बचा हुआ है।

यही वजह है कि टियागो पर 2.05 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। टियागो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.65 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में टियागो का सीधा मुकाबला मारुति ऑल्टो K10, मारुति सेलेरियो, मारुति एस-प्रेसा के साथ रेनो क्विड और हुंडई i10 से भी होता है।

दरअसल, कंपनी के पास टियागो की मॉडल ईयर 2023 की कुछ यूनिट स्टॉक में मौजूद हैं। ऐसे में कंपनी इन्हें आउट ऑफ स्टॉक करने के लिए 2.05 लाख रुपए तक का बड़ा डिस्काउंट दे रही है। 2024 मॉडल पर वैरिएंट के आधार पर 25,000 रुपए से लेकर 45,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। टियागो की पिछले महीने 5,319 यूनिट बिकीं। ये कंपनी के लिए 8 मॉडल में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही।

टाटा टियागो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टाटा टियागो CNG AMT वैरिएंट सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार हैं। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs, रैप-अराउंड टेल लैंप और टू-टोन एलॉय व्हील समेत डिजाइन एलिमेंट उनके स्टैंडर्ड मॉडल के अनुरूप हैं। इंटीरियर में ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया है, जो कम्फर्ट और रिच-फीचर्स के साथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है।

टियागो CNG AMT में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से पावर मिलती है। यह मोटर पेट्रोल मोड में 85bhp और 113Nm का पावर जनरेट करता है। वहीं, CNG मोड में ये 72bhp का आउटपुट और 95Nm का टॉर्क देता है। टियागो CNG मैनुअल ट्रांसमिशन का हाईवे पर माइलेज 33 Km/Kg और सिटी में 17 Km/Kg है।

सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS और EBD जैसी फीचर्स मिलते हैं। टाटा की ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी ने बूट स्पेस में भी काफी जगह बना दी है। टियागो CNG अपने सेगमेंट में हुंडई ग्रैंड i10 निओस CNG, मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG और वैगनआर CNG के साथ मुकाबला करती है। जबकि टिगोर CNG अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर CNG और हुंडई ऑरा CNG को टक्कर देती है।

डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से बता रहे हैं। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker