SP की सख्ती के बाद भी कौन खरीद रहा चोरी का लोहा-तार..? बिजली तार की चोरी ने उठाया सवाल
कोरबा। जिले में अवैध कारोबार के प्रति पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी काफी सख्त हैं। उन्होंने स्पष्ट हिदायत दी है कि किसी भी थाना-चौकी क्षेत्र में कोई भी अवैध गतिविधियां संचालित ना हों, इसके बावजूद आखिर ऐसा कौन कबाड़ी है जो चोरी का लोहा,तार, तांबा, पीतल सहित चोरों द्वारा ले गए अन्य सामान को खरीद रहा है? चोरी करने वाले शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में सक्रिय हैं लेकिन इनका चोरी किया हुआ माल कहीं ना कहीं खप रहा है, तभी उनकी हिम्मत बढ़ रही है। क्या ऐसे कबाड़ियों को थाना-चौकी क्षेत्र से ढिलाई मिली हुई है? या कोरबा जिले से चोरी का सामान पड़ोसी जिले में खपाने के लिए ले जाने के दौरान सीमाओं पर जांच कमजोर है।
यह सवाल उठा है सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेंदरकोना और कुरुडीह के बीच ग्रामीणों द्वारा पकड़ी गई बिजली तार की चोरी से।
दरअसल, यहां बंद पड़े 11 केवी विद्युत तार की चोरी कर रहे चार कबाड़ चोरों को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया है। चोर लोग ट्रेक्टर के सहारे विद्युत तार को खींचकर कटर से काट रहे थे, जिस पर लोगों की नजर पड़ी और चारों को पकड़कर पहले तो खबर ली गई फिर उरगा पुलिस के हवाले कर दिया गया। उरगा पुलिस ने बताया, कि घटनास्थल सिविल लाईन थाना क्षेत्र में आता है इसलिये जप्त सामानों और आरोपियों को सिविल लाइन थाना के हवाले किया जा रहा है। मामले की जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को भी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि बुंदेली सब स्टेशन से जोड़ने के लिए तार खींचा जा रहा था जिस पर क्षेत्र में सक्रिय कबाड़ चोरों की कुदृष्टि पड़ गई। ग्रामीण इलाकों के बिजली खम्भे भी चोरों की भेंट चढ़ते रहे हैं। इसके कारण ग्रामीण अंचलों में विद्युतीकरण की शासन-प्रशासन की मंशा को भी झटका लग रहा है।