Uncategorized
PCC Chief बैज की मौजूदगी में बिलासपुर की बैठक में, हंगामा, गाली गलौज,झूमा झटकी
बिलासपुर में 27 नवंबर को कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस भवन में जमकर हंगामा हुआ।
बिलास के कांग्रेस भवन में नेताओं के बीच झूमा-झटकी और गाली-गलौज हुई। इसी हंगामें के बीच कांग्रेस पार्टी में आंतरिक कलह खुलकर सामने आई है। जहां पीसीसी चीफ के सामने स्थानीय नेताओं ने जमकर हंगामा किया। स्थानीय नेताओं का आरोप था कि बैठक के दौरान उनकी उपेक्षा की जाती है। जबकि रायपुर से जब कांग्रेसी नेता आते हैं तो उनको महत्व दिया जाता है।
जानकारी के अनुसार बैठक में कांग्रेस के बिलासपुर ( लोकसभा प्रभारी सुबोध हरितवाल और वरिष्ठ नेता व पूर्व मेयर राजेश पांडे के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई। यह विवाद तब हुआ जब पूर्व मेयर राजेश पांडे को बोलने का मौका नहीं दिया गया।