KORBA:SDM कार्यालय में धरना प्रदर्शन 30 जुलाई को
0 गेवरा-पेंड्रा रेल कॉरिडोर पथ बना कृष्णा नगर के लिए अभिशाप
0 वार्डवासी आंदोलन की राह पर चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन का लिया गया निर्णय
कोरबा-दीपका। गेवरा-पेंड्रा रेल कॉरिडोर परियोजना से एसईसीएल दीपका गेवरा से सम्पर्क रेल लाइन के कारण नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड 7 कृष्णा नगर वासियों के लिए अभिशाप बन जाने का खतरा मंडरा रहा है । इस रेल पथ के प्रस्ताव आने के बाद से ही विरोध हो रहा है क्योंकि कृष्णा नगर चारों दिशाओं से रेल पथ , कोयला सड़क , वाशरी से घिर रहा है जिससे यहां के रहवासियों को आवागमन के साथ ही प्रदूषण की समस्याओं से जीना दूभर हो जाएगा । यही कारण है कि लोंगो को अब मजबूरी में आंदोलन की राह चुनने के लिए बाध्य होना पड़ा है ।
इस समस्या को लेकर दीपका नगर पालिका परिषद के वार्ड 7 कृष्णा नगर में ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सपुरन कुलदीप की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में एक बैठक आहूत की गई जिसमें सर्व सम्मति से चरण बद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है और आंदोलन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक सयोजन समिति भी बनाया गया है जिसमे सयोजक धरम दास गुप्ता सहसंयोजक श्रीमती सीमा निर्मलकर और अन्य सदस्य को आंदोलन संगठित करने की जिम्मेदारी दी गयी है । इस बैठक में वार्ड पार्षद -श्री सुशील कुमार गुप्ता, गोरेलाल सोनी , मीना दीदी सीमा दीदी, पार्वती चंद्रा, गीताबाई महंत, ममता गुप्ता, तारा गुप्ता, आशा दीदी, मूलचंद राजपूत, इंदर सेन अग्रवाल, सर ताज कुरेशी, शमीम कुरेशी, मोहम्मद अशरफ खान धरम दास गुप्ता (गांधी)पूर्व पार्षद कोमल कौशिक जी, श्री बलराम सिंह मौर्य, अन्य लोग उपस्थित रहे हैं
गौरतलब है कि एसईसीएल कोरबा कोलफील्ड्स के गेवरा ,दीपका , कुसमुंडा और कोरबा क्षेत्र में विश्व का सबसे ज्यादा कोयला का भंडार मौजूद है और उत्पादन का लक्ष्य के साथ ही परिवहन की समस्या को दूर करने के लिए गेवरा रोड – पेंड्रा रोड रेल कॉरिडोर परियोजना तैयार की गई है जिसमे 135 किमी लम्बी रेल परिपथ का निर्माण किया जाना है । इस रेल कॉरिडोर से दीपका गेवरा क्षेत्र से कोयला परिवहन करने के लिए सम्पर्क रेल मार्ग का निर्माण किया जा रहा है । जिसमे कृष्णा नगर सभी दिशाओं से घिर गया हैं और आने वाले समय में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा । अब तक किये गए मांगो को अनसुनी करने से आक्रोशित लोंगो ने एसडीएम कार्यालय में 30 जुलाई , कलेक्टर कार्यालय में 6 अगस्त को धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रखेंगे और बात नही बनने पर 20 अगस्त को कृष्णा नगर से होकर गुजरने वाली रेल लाइन बंद आंदोलन करने की योजना तैयार की गई है ।
ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति का समर्थन
कृष्णा नगर के रहवासियों को रेल पथ निर्माण के कारण भविष्य में होने वाली समस्या को लेकर आंदोलन को ऊर्जाधानी सन्गठन ने अपना समर्थन दिया है । और सन्गठन के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप के मार्गदर्शन में आंदोलन चलाने की सहमति बनाई गई है । इस सबन्ध में सन्गठन के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने कहा है कि कृष्ना नगर चारों दिशाओं से घिर जाएगी और टापू बन जायेगा जिससे यहां के लोंगो को आवागमन और प्रदूषण से भारी परेशानी होगी । इसलिए लोंगो की मांग हैं कि कृष्ना नगर को पूर्ण अधिग्रहित कर नया पुनर्वास और मुआवजा प्रदान किया जाए ।