BilaspurCHHATTISGARHKORBARaipur

KORBA:PMGSY सड़क का सत्यानाश कर रहे,देखने वाला कोई नहीं

0 सड़क को बीच से ही खोद दिया, किनारों को भी नुकसान

कोरबा। जल जीवन मिशन का काम करने वाले ठेकेदार की मनमानी के कारण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का सत्यानाश हो रहा है। सड़क के लंबे समय तक टिके रहने पर खतरा भी उत्पन्न हो गया है। जिम्मेदार लोगों की अनदेखी के कारण यह सब हो रहा है ।

जानकारी के मुताबिक जिले पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत पिपरिया-पसान मुख्य मार्ग से कुम्हारीदर्री गांव की तरफ जाने वाले प्रधानमंत्री योजना की ग्रामीण डामरयुक्त सड़क को बीचों बीच खोद कर खोद कर पाइपलाइन का किया जा रहा है। इतना ही नहीं सड़क के दोनों किनारे भी खोद दिए गये हैं। जानकर बताते हैं कि 3.75 मीटर चौड़ी सड़कों के किनारे कॉलर रहता है जिसे पटरी कहा जाता है। सड़क के दोनों तरफ 1.75-1.75 मीटर पटरी(कॉलर) होता है जो एक तरह से सड़क को बांधे रहकर मजबूती प्रदान करता है लेकिन उसको भी खोद दिया गया है। ऐसे में सड़क तो कमजोर होगी ही, गाड़ियां भी फसेंगी।

यहाँ यह आश्चर्य की बात है कि बरसात के मौसम में इस तरह से सड़क, मिट्टी खोदने के काम पर पाबन्दी रहती है लेकिन इसका पालन होता नजर नहीं आ रहा। विभागीय अधिकारियों और मैदानी अमले को गंभीरता दिखाने के साथ-साथ इस मामले में तो सड़क को क्षति पहुंचाने के लिए दाण्डिक कार्रवाई करने की आवश्यकता है। एडवाइजरी भी जारी करना चाहिए ताकि सड़कों की सुरक्षा हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker