Uncategorized
KORBA:45 हाथियों का झुंड, नेशनल हाइवे चोटिया के पास सड़क पार करता दिखा
कोरबा 09 अप्रैल। नेशनल हाइवे चोटिया के पास सड़क पार करता दिखा 45 हाथियों का झुंड, हाथियों के दल में 8 बेबी एलिफेंट भी शामिल, मुख्य मार्ग पर लगा जाम। हाथियों को खदेड़ने वन अमला रहा मौके पर मौजूद थे।

कटघोरा वन मण्डल में लगभग 100 हाथियों का दल अलग अलग क्षेत्रों में कर रहे है विचरण.रात्रि में हाथियों द्वारा ग्रामीणों के घर व फसलों का किया जा रहा नुकसान.कटघोरा वन मण्डल के चोटिया का मामला।