Uncategorized

KORBA: CSP एक्का जब ट्रैफिक कंट्रोल करने सुनालिया चौक पहुंचे..एक सिपाही हुआ जख्मी

कोरबा: दो अक्टूबर को शाम 5.30 बजे के आस पास सुनालियां चौक पर जबरदस्त जाम लग गया। चारो दिशाओं में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जानकारी लगते ही सीएसपी कोरबा भूषण एक्का वहां पहुंचे.उनके साथ करीब 15 पुलिस जवान भी वहां आ गए।
भारी मशक्कत के बाद यहां जाम की स्थिति सामान्य हुई।
इस दौरान हड़बड़ी में कार चालक ने एक पुलिस जवान के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी।
वहां तमाम मौजूद लोगो को ऐसा लगने लगा की अब कार चालक की खैर नहीं. कार चालक ने गाड़ी से उतर कर पुलिस जवान से माफी मांगते हुए बताया कि फैमली को लेकर इलाज के कराने हॉस्पिटल जा रहा है और हड़बड़ी में यह सब हुआ.
मौके पर मौजूद सीएसपी एक्का ने कार चालक की मानसिक स्थिति को समझते हुए समझाईस देते हुए उसे वहां से रवाना किया. पुलिस की सहृदयता लोग देखते ही रह गए।
बता दे की दो अक्टूबर को अलग अलग पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा बड़ी वाहनों से धीमी गति से बाजे गाजे के साथ पूजा पंडाल में ले जाई जा रही थी इसी दौरान सुनालिया चौक पर ट्रैफिक बुरी कदर से जाम हो गया चौक के चारो दिशाओं के मार्ग में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई,हालाकि ट्रैफिक पुलिस वहां व्यवस्था संभालने में जुटे हुए थे फिर भी जाम की स्थिति बनी रही. जानकारी मिलते ही CSP एक्का सहित 15-20 जवान मौके पर पहुंचे और जाम की स्थिति को करीब पंद्रह से बीस मिनट में सामान्य किया
.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker