BalrampurBastarBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDhamtariGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKabirdhamKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurMungeliRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSurajpurSurguja

KORBA BREAK: सर्वमङ्गला डायवर्सन मार्ग प्रतिबंधित

0 सर्वमंगला रेलवे फाटक से उरगा नहर मार्ग पर प्रतिबंध
0 भारी वाहनों का परिचालन वैकल्पिक मार्ग से कराने की व्यवस्था करने आदेश
कोरबा। कोयला परिवहन में लगे भारी वाहनों के कारण पूरी तरह जर्जर हो चुके कुसमुंडा मार्ग का नया निर्माण कराया जा रहा है। मार्ग के निर्माण में विलंब भी हो रहा है। भारी वाहनों के आवागमन के लिए सर्वमंगला मंदिर मार्ग को डायवर्सन रोड बनाया गया है और यह भी खराब होने से लगातार जाम की समस्या व आए दिन दुर्घटना की संभावना बन रही है। कटघोरा एसडीएम ने एक आदेश जारी कर सर्वमंगला-नहर मार्ग को प्रतिबंधित किया है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी कटघोरा ने जारी आदेश में कहा है कि सर्वमंगला डायवर्सन रोड खराब होने से लगातार ट्रकों के जाम की समस्या होती है एवं आए दिन दुर्घटना होती रहती है जिसके कारण आम जनता को आवागमन में परेशानियों के साथ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। आगामी दिनों में मानसून के समय होने वाली परेशानियों व आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सडक़ निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है अन्यथा वर्षा ऋतु के समय परिवहन में अत्यंत परेशानी हो सकती है। उक्त कारणों को दृष्टिगत रखते हुए आगामी आदेश पर्यन्त भारी वाहनों एवं कोयला परिवहन को सर्वमंगला रेलवे फाटक से उरगा नहर मार्ग तक प्रतिबंधित कर किसी अन्य वैकल्पिक मार्ग से परिवहन करवाने की व्यवस्था किया जावें। एसडीएम ने कहा है कि यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उक्त संबंध में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कटघोरा को सूचनार्थ आदेश प्रेषित करने के साथ ही सीएसपी दर्री, जिला परिवहन अधिकारी, तहसीलदार दर्री, थाना प्रभारी कुसमुंडा, मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल कुसमुंडा व महाप्रबंधक एनटीपीसी कोरबा को पालनार्थ प्रेषित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker