KORBA BREAK: टोल प्लाजा का विरोध,बैठे ग्रामीण
कोरबा-कटघोरा। कोरबा जिले में कम दूरी पर बना दी गई दो टोल प्लाजा का विरोध शुरू हो गया है। एनएच के नियमो के मुताबिक दो टोल प्लाजा के बीच की दूरी 60 किलोमीटर से अधिक होनी चाहिए लेकिन नेशनल हाइवे-130 में बिलासपुर से कटघोरा के बीच 2 टोल प्लाजा बना दिया गया है। एक टोल प्लाजा पहले से ही पतरापाली में संचालित है जबकि अब दूसरा टोल प्लाजा कटघोरा के निकट रजकम्मा-मदनपुर में शुरू कर दिया है जिसको लेकर विरोध शुरू हो गया है।
प्रदर्शनकारी समारू सिंह,आसिफ खान ने बताया कि दोनो टोल के बीच केवल 30 किलोमीटर की ही दूरी है। इधर कटघोरा के मोहनपुर के पास कई गांव के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन शुरू कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ युवा शक्ति के बैनर तले ये पूरा प्रदर्शन किया जा रहा है। ये लोग टोल प्लाजा बंद करने मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया वहीं एसडीएम पाली की समझाइश का भी प्रदर्शनकारियों पर कोई असर नहीं हुआ। लोग सीधे मोहनपुर के पास मौजूद रजकम्मा टोल प्लाजा को बंद करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
बता दें कि पिछले दिनों एनएचआई ने इसी नियम का हवाला देते हुए टोल से 20 किलोमीटर क्षेत्र में निवासरत लोगो को मासिक पास बनाने विज्ञप्ति जारी किया था लेकिन लोग रियायत नहीं बल्कि पूरी समस्या से ही छूट चाह रहे है। इस मामले में प्रशासन का कोई भी अधिकारी मीडिया से बात करने तैयार नहीं हुआ।