BilaspurCHHATTISGARHKORBANATIONALTOP STORY
KORBA BREAK:दंतैल की मौत,करेंट से गई जान
कोरबा । कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत आने वाले पसान रेंज के ग्राम पनगवा में करेंट से दंतैल हाथी की मौत की खबर आ रही है। तनेरा जलके रेंज के डिप्टी रेंजर अनिल कश्यप ने हमारे संवाददाता को बताया कि पनगवा बैगापारा खंजरपार में एक हाथी की मौत हुई है। करंट लगने से हाथी की मौत होना बताया जा रहा है। इस घटना से वन महकमे में हड़कंप मची है। घटनास्थल पर वन मंडल के अधिकारी पहुंच रहे हैं।