KORBA: हंगामा है क्यूं बरफा थोड़ी सी जो पी ली है…जश्न की पार्टी में जमकर विवाद फिर हाथापाई.
कोरबा। क्रॉस एक्शल की कंपनी ने डीलर और ट्रांसपोर्ट की मीटिंग अरेंज कर जश्न रिसोर्ट में पार्टी आयोजित थी । पार्टी में ट्रांसपोर्टर आपस मे एक दूसरे की धुनाई शुरू कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए है। अब होटलों में रात को होने वाली कारपोरेट पार्टी पर पुलिस ने आँखे तरेर ली है।
बता दें कि शहर से लगे राताखार इलाके में संचालित एक जश्न रिसोर्ट में पिछले दिनों ट्रेलर में लगने वाले क्रॉस एक्शल कंपनी प्रबंधन के लोगो ने कंपनी के प्रोडक्ट की सेल बढ़ाने के लिए ट्रांसपोर्टर और डीलरों के कार्पोरेट पार्टी अरेंज किया था। पार्टी में खाने के साथ पीने की भी व्यवस्था थी । वाहन मालिक हौले हौले जश्न का मजा ले थे और इसी बीच पुरानी बात को लेकर दो पक्षो में विवाद शुरू हो गया। विवाद देखते ही देखते हाथापाई में तब्दील हो गया। किसी तरह मारपीट को शान्त कराया गया। बताया जा रहा हैं की नामी ट्रांसपोर्टर आपस में भीड़ गए थे।