Korba :पटवारी को एसीबी की टीम ने 10 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
कार्रवाई कोरबा कलेक्टर कार्यालय से चंद दूरी पर की गई, जहां पटवारी किसान से पैसे ले रहा था

कोरबा: जिले के पसान थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर में एक किसान से रिश्वत मांगने वाले पटवारी को एसीबी की टीम ने 10 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, पटवारी सुल्तान सिंह बंजारे एक किसान से जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज करने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। किसान ने जब यह बात नहीं मानी तो पटवारी ने कार्य में जानबूझकर देरी करना शुरू कर दिया। इससे परेशान किसान ने इसकी शिकायत एसीबी में की ।
शिकायत के आधार पर एसीबी ने किसान को रिश्वत की राशि के साथ पटवारी के पास भेजा। इस दौरान जैसे ही पटवारी ने किसान से पैसे लिए, सादे लिबास में तैनात एसीबी की टीम ने पटवारी को मौके पर ही रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई कोरबा कलेक्टर कार्यालय से चंद दूरी पर की गई, जहां पटवारी किसान से पैसे ले रहा था।
पटवारी के खिलाफ एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसीबी की इस कार्रवाई से सरकारी कार्यालयों में काम कराने के लिए रिश्वत मांगने वालों में हड़कंप मच गया है।