KORBA: चाचा भतीजा की सड़क हादसे में मौत..परिजन रोते बिखलते घटनास्थल पहुंचे
कोरबा। नकटीखार बाइपास मार्ग पर उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरुडीह के आश्रित ग्राम डोडकाखार के समीप राख परिवहन में लगी वाहन ने आज सुबह स्कूटी एक्टिवा सवारों को चपेट में ले लिया। दोनों युवक कोरबा से उरगा की तरफ जा रहे थे कि सामने से आ रही हाइवा के चालक ने टक्कर मार दी। सड़क पर गिरे एक युवक के ऊपर से पहिया गुजर गया और दूसरे को सिर व शरीर में काफी सांघातिक चोट आई।
![](https://thekhatiyakhadi.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250216_175230.jpg)
मृतकों की पहचान प्रेमलाल केंवट पिता मन्नू केंवट 31 साल व रामचरण केंवट पिता तुलसी केंवट 45 साल,दोनों निवासी चंदेला होटल के पास मोतीसागर पारा थाना कोतवाली के रूप में हुई। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा बताये गए हैं। हादसे में मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आवागमन रोक दिया था।
ग्राम डोडकाखार के पुल के समीप हादसे की सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी मातहतों के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए छोटे वाहनों का आवागमन सामान्य कराया और एहतियात के तौर पर भारी वाहनों को रोका गया।
मौके पर कार्यपालिक दंडाधिकरी द्वारा पहुंचकर समझाईश देने पर नाराज ग्रामीण शांत हुए। पुलिस द्वारा दुर्घटनाकारित हाइवा क्रमांक सीजी 12 बीपी 9141 को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त एक्टीवा क्रमांक सीजी 12 बीएल 1154 को भी जप्त किया गया है। हादसे की जानकारी मिलने उपरांत मृतकों के परिजन रोते-बिलखते दौड़े-भागे घटनास्थल पहुंचे। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर शवों को पंचनामा बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। मर्ग कायम कर अग्रिम जांच व कार्रवाई की जा रही है।