KORBA: अमृता ज्वैलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी की हत्या, कार भी ले भागे हमलावर
कोरबा। नए बस स्टैंड के पास निवासी अमृता ज्वैलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी की रविवार रात करीब सवा दस बजे जघन्य हत्या कर दी गई।उनका घर ब्ल्यू डायमंड होटल के सामने स्थित है।जहां दो नकाबपोशों ने उन पर हमला कर जख्मी कर दिया।घटना के समय उनकी बीमार पत्नी घर पर थी और बेटा बाहर गया था।घायल गोपाल राय को एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।हमलावर उनकी creta कार JH 01 CC 4455 भी ले भागे है।लोगों की भीड़ इकठ्ठा है। एस पी सिद्धार्थ तिवारी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच पूछताछ और जांच कर रहे है।सीसीटीवी में दो युवक चेहरा मंकी कैप जैसे नकाब से ढांपे हुए दिख रहे है।शहर के बीच हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई है।वारदात लूट के इरादे से की गई या कोई और वजह है ये अभी साफ नहीं हुआ है।
90 के दशक में मृतक के जीजा की हत्या भी इसी तरह हुई थी
बता दे की पुराने कोरबा मे संचालित सिल्वर सेंटर के संचालक और मृतक के जीजा की हत्या कर बेग मे रखे सोने चांदी को लेकर फरार हो गए थे सिल्वर सेंटर से उनके मकान की दुरी मात्र 100 मीटर थी सिल्वर सेंटर के संचालक दुकान बंदकर अपने घर की और जा रहे थे की रास्ते मे लुटेरे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी और बेग लेकर फरार हो गए थे
हत्या का वक्त उस समय भी कामोंबेश यही था उसके बाद जीजा का काम सँभालने मृतक गोपाल सोनी कोरबा आये थे चुंकि हत्या के वक्त बच्चे नाबालिग थे इस लिए गोपाल राय कोरबा आकर सिल्वर सेंटर को सँभालने लगे धीरे धीरे बच्चे बालिग़ हुए तब मृतक गोपाल राय अपनी अलग दुकान अमृता जवेलर्स का संचालन करने लगे ।