KORBA:हाथी ने महिला को पटका,खदान प्रभावित इलाके में आने से दहशत
कोरबा। जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल के खदान प्रभावित ग्राम भिलाईबाज़ार,रलिया में एक भटके हुए (लोनर) दंतैल हाथी के आ जाने से दहशत फैल गई है। हाथी अगर गाँव से लगे कोयला खदान क्षेत्र में चला गया तो परेशानी बढ़ सकती है,इसके मद्देनजर उसे जंगल की तरफ खदेड़ने की कवायद जारी है।
बताया जा रहा है कि हाथी हरदीबाजार के रास्ते रलिया-सरईपाली नर्सरी होते हुए सुबह करीब 5:30 बजे क्षेत्र में देखा गया। गांव में हाथी के आने की जानकारी सुबह-सुबह कुछ बाइक सवार ग्रामीणों को हुई तो उसे खदेड़ने के लिए पीछे लग गए। हाथी ग्राम रलिया के बाजार के पास बस्ती जाने वाले मुख्य मार्ग से गुजर रहा था कि उसका सामना मॉर्निंग वॉक पर निकली गायत्री राठौर 55 वर्ष से हो गया। हाथी को एकाएक सामने देखकर गायत्री जब तक संभाल पाती, हाथी ने उसे सूंड में उठाकर पटक दिया और आगे बढ़ गया। हार्डवेयर दुकान के संचालक रामचंद्र राठौर की भाभी हैं गायत्री राठौर जिन्हें उपचार हेतु कोरबा लाया गया है।
हाथी को देखने व खदेड़ने के लिए ग्रामीण उसके पीछे जा रहे हैं।
समाचार लिखे जाने तक हाथी को ग्राम नरईबोध की ओर जाते देखा गया है। गांव के खेत खलिहान, सड़क और आबादी क्षेत्र में हाथी के विचरण करने से लोगों में भारी दहशत है।
ग्रामीण बाइक और वाहन का हॉर्न बजाकर हाथी को भगाने की कोशिश कर रहे हैं, कुत्ते उसे देखकर भौक रहे हैं और हाथी सड़कों पर दौड़ता हुआ इंसानों से लेकर जानवरों तक को भयभीत कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस हाथी ने कुछ मवेशियों को भी मार डाला है।
बता दें कि खदान प्रभावित इलाके में हाथी के आने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले करीब 2 साल पूर्व 5-6 हाथियों का झुंड ग्राम रेकी, नेवसा के पास तक पहुंच गया था।