KORBA:स्कूल से भागे 2 बच्चे, 2 दिन तलाश के बाद पुलिस को सूचना
कोरबा। स्कूल में पढऩे के लिए गए दो बच्चे कहीं भाग निकले हैं। अपने स्तर पर तलाश के दो दिन बाद इसकी सूचना थाना में दर्ज कराई गई। अब पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार दर्री थाना अंतर्गत बालक बालगृह दर्री के संचालक संस्था स्त्रोत के द्वारा थाना में सूचना दी गई है कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दर्री में कक्षा छठवीं में अध्ययनरत 17 व 15 वर्षीय दो बालक हर दिन की तरह स्कूल गये थे। 2 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे स्कूल से सूचना मिली कि ये दोनों स्कूल परिसर में नहीं हैं। जानकारी मिलते ही बालक बाल गृह दर्री संस्था के कर्मचारियों, स्कूल के शिक्षकों के द्वारा खोजबीन करने के साथ-साथ उनके परिजनों को सूचना दी गई। काफी तलाश के बाद कुछ पता नहीं चलने पर 4 जनवरी को संस्था स्त्रोत के द्वारा दर्री थाना में सूचना दर्ज कराई गई। बालक बाल गृह के अधीक्षक संतोष पटेल की रिपोर्ट पर पुलिस ने किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की आशंका पर धारा 363 भादवि के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर पता-तलाश प्रारंभ किया है।