KORBA:सटोरिए ने व्यापारियों के करोड़ों डुबाए, कोई सट्टा खेलने दिया तो कई ने उधार
कोरबा। कोरबा कोतवाली क्षेत्र में नगर के हृदय स्थल के एक व्यापारी को लेकर खास चर्चा शहर भर में हो रही है। लोग डरे-सहमे भी हैं और अपनी डूबती हुई रकम किसी तरह वापस मिल जाए,.इस जुगत में भी हैं लेकिन खुलकर सामने कोई नहीं आ रहा है।
शहर में जो चर्चा एक से होकर दूसरे, तीसरे, चौथे और कई लोगों तक पहुंच रही है उसके मुताबिक एक व्यापारी जो कि सट्टा में संलिप्त है और दूसरे सटोरियों से उसका तालमेल है, उसके द्वारा अग्रसेन चौक के कुछ व्यापारियों के साथ मिलकर सट्टा खेलने-खेलाने और बीसी खेलाने में रुपए लगाए गए। करोड़ों रुपए सट्टा के दॉव पर खेले गए लेकिन नुकसान बड़ा हो गया। बीसी का पैसा भी गड़प हो गया। करीब 6-7 वर्ष से इसकी भरपाई के लिए इस सटोरिया ने चिर परिचित के लोगों से, आसपास के व्यापारियों से उधार में रकम ली। इसकी टोपी उसके सिर वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए किसी का पैसा किसी को देकर थोड़ा बहुत कर्ज चुकाकर विश्वास हासिल किया लेकिन दूसरी तरफ जरूरत बताकर कर्ज पर कर्ज लेता चला गया। वर्तमान में कर्ज की राशि 5 से 8 करोड़ के बीच बताए जाने की चर्चा बाजार में है। कोई कह रहा है कि सटोरिया सट्टा के पैसों को लेकर फरार हो गया है तो चर्चा है कि वह लोगों का पैसा देने से बच रहा है, इसलिए घर छोड़कर कहीं चला गया है। चौक-चौराहे पर इस बात की चर्चा होने लगी है। हालांकि मामला अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचा है। इसके पीछे दो बड़ी वजह बताई जा रही है जिसमें पहली यह है कि जिन लोगों ने अपने घर वालों की गैर जानकारी में सट्टे में बड़ी रकम गंवा दी है, वह घर-परिवार और अपनी इज्जत बचाने के लिए इसे उजागर करने से परहेज कर रहा है। दूसरा- ऐसे व्यापारी जो उधार के तौर पर बड़ी रकम इस व्यापारी कम सटोटिये को दे बैठे हैं वह भी कहीं ना कहीं अपने परिवार से इस डूबती रकम के बारे में चर्चा करने में झिझक रहे हैं।
महंगाई के दौर में कोरोना संक्रमण काल से जैसे तैसे उबर कर दुकानदारी को आगे बढ़ा रहे व्यापारियों के लिए यह मुश्किल भरा वक्त है जिन्होंने लाखों-करोड़ों रुपए उधार में इस सटोरियों को दे दिए। अब देखना है कि मामला किस अंजाम तक पहुंचता है क्योंकि कर्ज लेने वाला सटोरिया और कर्ज देने वाले व्यापारी दोनों परेशान हैं। सटोरिया को रकम चुकाने की चिंता है तो दूसरों को वसूली की। दोनों ही हालातों में इस बात की आशंका इन्हें जानने वाले लोगों के मन में घर कर रही है कि इस चक्कर में कोई अनहोनी ना हो जाए।