CHHATTISGARHKORBARaipur
KORBA:लटक जाएगी 15 वें वित्त की राशि,करना होगा यह काम
कोरबा। जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत 15 वें वित्त योजना के तहत जेम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन हेतु सरंपचो / सचिवो का मोबाईल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। इस हेतु सर्व ग्राम पंचायत के सरपंच / सचिवो को निर्देशित किया गया है कि 02 दिवस के भीतर संबंधित कार्य को गंभीरता पूर्वक प्राथमिकता से मोबाईल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कराकर जनपद कार्यालय को सूचना देना सुनिश्चित करें। अन्यथा अगामी माह में 15वें वित्त योजना से भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा, जिसके लिए संबंधित पंचायत के सरपंच-सचिव स्वयं जिम्मेदार होंगे।