KORBA:राजनीति में उलझा विद्यापीठ,चुनाव बहिष्कार की नौबत, विधायक अपनी जिद पर अड़े !
कोरबा। कटघोरा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस विधायक छत्तीसगढ़ के गांधी कहे जाने वाले बोधराम कंवर के द्वारा अपने स्वामित्व की 57 एकड़ भूमि पर स्थापित कराए गए ग्राम्य भारती विद्यापीठ महाविद्यालय को वर्तमान में राजनीति का शिकार होना पड़ रहा है। हरदी बाजार की पहचान व अस्मिता के प्रतीक इस महाविद्यालय को ग्रामवासी गांव के पास ही संचालित रखना चाहते हैं जबकि कटघोरा के विधायक इसे अपने गांव में ले जाने के लिए तत्पर हैं। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि ग्राम वासियों ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे डाली है। इस मामले में प्रशासन से पहल की अपेक्षा की जा रही है किंतु अभी तक बात आगे नहीं बढ़ी है जिससे महाविद्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य लटका पड़ा है।
विगत 41 वर्षों से एसईसीएल प्रभावित ग्राम अमगांव, मलगांव की भूमि में उपरोक्त महाविद्यालय संचालित होता आया जिसकी परिकल्पना से लेकर साकार करने और आगे बढ़ाने का पूरा काम पूर्व विधायक बोधराम कंवर ने किया। कोयला प्रक्षेत्र से आने वाले छात्रों और इस जनजातीय क्षेत्र के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के साथ-साथ अन्य लोगों को आधुनिक, नौकरी उन्मुख, अपरंपरागत और पुनर्गठित पाठ्यक्रम प्रदान करता आया है।
उक्त गांव का अधिग्रहण एसईसीएल दीपका के द्वारा पूर्ण रूप से किया जा चुका है और हैवी ब्लास्टिंग के कारण भवन तथा छात्र-छात्राओं के लिए खतरा बना हुआ है। इन कारणों से महाविद्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित करने की दिशा में काम हुआ है। इस महाविद्यालय को संपूर्ण ग्रामवासियों, महाविद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों के द्वारा हरदीबाजार से लगे ग्राम बम्हनीकोना डिंडोलभांठा में स्थानांतरित करने का निर्णय हुआ और यहां कार्य भी प्रारंभ करा दिया गया।
विद्यार्थियों के लिए यह स्थल नजदीक व सुविधा अनुसार है।
प्रस्तावित स्थल पर महाविद्यालय का कार्य प्रारंभ होने के उपरांत ठेकेदार के द्वारा नींव की खुदाई, 2-3 कमरों के गोदाम का निर्माण करा दिया गया किन्तु इसके बाद कार्य बन्द होने से ग्रामवासियों में रोष है व महाविद्यालय का निर्माण में देरी हो रही है। ग्राम पंचायत हरदीबाजार, अमगांव, बम्हनीकोना, सरईसिंगार, कोरबी के सरपंच व पंचायत प्रतिनिधियों ने इस संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखकर जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ कराने का आग्रह किया है। इसके अलावा सदस्य छग राज्य बीज निगम प्रमाणीकरण संस्था छग शासन रमेश अहीर, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री नरेश टंडन ने भी ठेकेदार के द्वारा रोके गये काम को अविलंब प्रारंभ कराने संबंधी पत्र कलेक्टर को लिखा गया है।
0 चुनाव बहिष्कार पर बनाई सहमति
हरदीबाजार पुनर्वास हेतु स्थल चयन, कॉलेज को स्थापित करने, समस्याओं का निराकरण हेतु संघर्ष समिति का गठन करने, कॉलेज निर्माणाधीन स्थल पर कार्य प्रारंभ कराने एवं समस्त शासकीय संस्थानों के निर्धारित पुनर्वास ग्राम, समग्र विस्थापन न होने की स्थिति मेें संपूर्ण ग्रामवासियों के द्वारा लोकसभा चुनाव का विरोध की सहमति बनाई गई है। इस संबंध में 16 मार्च को ग्रामवासियों की बैठक रखी गई जिसमें प्रमुख रूप से रामशरण सिंह कंवर, युवराज सिंह कंवर, प्रमोद जायसवाल, रमेश अहीर,गोपाल यादव, प्रेम डिक्सेना, रामायण यादव, अनिल टंडन, घनश्याम श्रीवास, गगन यादव, चुन्नीलाल यादव, समारू कैवर्त आदि उपस्थित थे।
0 विधायक ले जाना चाहते हैं उतरदा
दूसरी तरफ कटघोरा के विधायक प्रेमचंद पटेल शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार को अपने ग्राम उतरदा में स्थापित कराना चाहते हैं। उक्त प्रस्तावित स्थल हरदीबाजार और इससे लगे ग्राम बम्हनीकोना से करीब 6 से 7 किलोमीटर दूर है।उतरदा में नवीन भवन निर्माण हेतु स्थल चयन किए जाने व 5 एकड़ भूमि चिन्हांकित कर 4 मार्च 2024 को ग्राम पंचायत उतरदा जनपद पाली द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है। इसका जिक्र करते हुए चिन्हांकित शासकीय भूमि का खसरा, नक्शा एवं ग्राम पंचायत का प्रस्ताव आवश्यक कार्रवाई हेतु कलेक्टर को प्रेषित किया गया है।