KORBA:युकां ने फूंका CM व HM का पुतला,कहा-बलात्कारियों को फांसी दो…
कोरबा। युवा कांग्रेस, कोरबा ने प्रदेश के कोरबा, रायगढ़, कोंडागांव में हुए बलात्कार के विरोध एवं प्रदेश की लचर क़ानून व्यवस्था के विरोध में भारी बारिश में टीपी नगर चौक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला फूंका। जमकर लगाये गए नारे के बीच गृहमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़े की माँग की गई।
युवा कांग्रेस ज़िला महामंत्री मधुसूदन दास ने बलात्कारियों को फांसी देने की माँग की। मधुसूदन दास ने कहा कि जबसे प्रदेश में बीजेपी की सरकार आयी है, अपराध का ग्राफ़ लगातार बढ़ता जा रहा है। चाकूबाज़ी,लूट,सारे अपराध में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और तो और अब बलात्कार के मामलो में भी इजाफ़ा देखने को मिल रहा है। इसके विरोध में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला फूंका गया और इस्तीफ़े की माँग की गई।
इस अवसर पर एनएसयूआई ज़िला महामंत्री जुनैद मेमन,आरटीआई ज़िलाध्यक्ष कमल किशोर चंद्रा, विधानसभा अध्यक्ष आकाश पटेल,ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा,उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, आरटीआई कांग्रेस सचिव धनंजय राठौर,सूरज नेताम,आयुष सिंह राजपूत,लक्की राठौर,आयुष जैन,राजा साहू,मारी,चिंटू,केदार साहू,खगेश सारथी,नीतेश सारथी, अक्की,मुनीर,अनिकेत,आकाश,राहुल,सूरज,अमित साहू, पोंटी, आशु, गोलू चंद्रा,दिनेश कैसी, सज्जद, उदय, समीर, चंदन पटेल,हर्ष,अल्ताफ़,और अनेक युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के साथी उपस्थित थे।