KORBA:पार्षद निर्मले सड़क हादसे में घायल,हाल जानने पहुंचे डॉ. महंत व महापौर
कोरबा।बुधवार को जैसे ही छतीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत को इस बात की जानकारी लगी कि कांग्रेस नेता व नगर पालिक निगम,कोरबा के वार्ड 6 के पार्षद धरम निर्मले उपचारार्थ न्यू कोरबा हॉस्पिटल में भर्ती हैं, तो रात करीब 8 बजे नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने एनकेएच पहुंच कर निर्मले की तबियत का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। डॉ. महंत के साथ महापौर राजकिशोर प्रसाद,पूर्व सभापति संतोष राठौर,प्रमोद राठौर के अलावा अन्य भी हॉस्पिटल पहुंचे हुए थे।
बता दे कि गत दिवस कांग्रेस नेता व पार्षद धरम निर्मले एक सड़क हादसे में घायल हो गये थे। दुर्घटना के फलस्वरूप एक पैर की हड्डी टूट गई जिसका इलाज करीब एक सप्ताह से न्यू कोरबा हॉस्पिटल में चल रहा है।
हादसा उस वक्त हुआ जब निर्मले अपनी बाइक से मोरारका गली मार्ग से होते हुए अपने वार्ड में जा रहे थे विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आती कार को देख अपनी बाइक का ब्रेक दबाया जिसके फलस्वरूप बाइक स्लिप हो गई और निर्मले सड़क पर जोर से गिरे ओर उनके एक पैर में फेक्चर हो गया। कांग्रेस नेता का इलाज न्यू कोरबा हॉस्पिटल में चल रहा है।