Baloda BazarBemetaraBilaspurCHHATTISGARHDhamtariDurgGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBAKoriyaMahasamundMohla-Manpur-ChowkiNarayanpurRaigarhRaipurSaktiSukmaSurajpurSurguja
KORBA:पहले दिन 11 प्रत्याशियों ने लिए नामांकन पत्र,GGP ने जमा किया
0 सांसद ज्योत्सना महंत सहित सरोज पांडेय, दिलीप मिरी,दूजराम ने भी लिए फार्म
कोरबा। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 04 कोरबा के लिए आज नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कुल 11 अभ्यर्थियों ने जिला कार्यालय पहुंचकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। जिसके अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी से सुश्री सरोज पाण्डेय, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्रीमती ज्योत्सना महंत, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से श्याम सिंह मरकाम, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से कमलदेव, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी से श्रीमती रेखा तिवारी, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से दिलीप कुमार मिरी, बहुजन समाज पार्टी से दुजराम बौद्ध, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया अम्बेडकर से प्रियंका पटेल, कमाल खान निर्दलीय, रमेश दास महंत निर्दलीय व राजेश पाण्डेय निर्दलीय ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किया। साथ ही गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के अभ्यर्थी श्याम सिंह मरकाम ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।