CHHATTISGARH
KORBA:निहारिका रोड में बस से मौत,स्कूटी सवार चपेट में आया
कोरबा। शहर के पॉश कॉलोनी क्षेत्र निहारिका मार्ग में एक यात्री बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार किशोरवय युवक की मौत हो गई है। हादसा सुबह करीब 10:30 बजे रवि डेयरी के सामने का बताया जा रहा है जिसमें निहारिका क्षेत्र के एम पी नगर कालोनी निवासी स्कूटी सवार अंकित पांडेय, लगभग 16 वर्ष को टीपी नगर नया बस स्टैंड से जशपुर जाने के लिए रवाना हुई हनुमान सर्विस की बस के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए चपेट में ले लिया। ओवरटेक के कारण हादसा होना बताया जा रहा है।
सूचना बाद सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को जप्त कर लिया है। चालक हिरासत में है।