KORBA:जनप्रतिनिधियों की सुनते नहीं अधिकारी, CEO कहते हैं-देखता हूँ,दिखवाता हूँ……
कोरबा। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर के पूर्व प्रतिनिधि अनिल चौरसिया ने कहा है कि छत्तीसगढ में कांग्रेस की सरकार को जनता ने उखाड़ कर फेंक दिया।भ्रष्टाचार करने वाले कई अधिकारी जेल की हवा खा रहे हैं। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है लेकिन कोरबा जिला प्रशासन के अधिकारी सरकार के नियंत्रण से बाहर नजर आ रहे हैं।
अनिल चौरसिया ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि किसी भी जनप्रतिनिधि व नेता की बातों को दरकिनार कर पूर्ववर्ती सरकार में भ्रष्टाचार करने वाले सचिवों को वर्तमान में भी संरक्षण दिया जा रहा है। लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों को सर्वोच्च माना गया है लेकिन कलेक्टर के पास पंचायत सचिव का शिकायत के आधार पर स्थानांतरण करने के लिए आग्रह करने पर जिला पंचायत सीईओ के पास भेज दिया जाता है। जिला सीईओ के पास जाने से देखता हूं, दिखवाता हूं…इस तरह का जवाब संबंधित जनप्रतिनिधि को दिया जाता है। जनप्रतिनिधि चाहे सरपंच हो या जिला पंचायत के अध्यक्ष या कोई वरिष्ठ भाजपा के नेता, किसी की बात को सुना नहीं जा रहा है। सभी की बातों को दरकिनार कर मनमौजी तरीके से प्रशासन चला रहे हैं। कोरबा जिले के अनेक जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन के इस रवैया से काफी परेशान हैं। कई ग्राम पंचायत में विगत एक-दो वर्षों से कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहा है और ना ही किसी सचिव के विरुद्ध दिए गए गंभीर शिकायत की जांच की जा रही है। ना ही कोई सचिव का स्थानांतरण किया जा रहा है। इस तरह से भ्रष्टाचार करने वाले सचिव को जिला प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है जो सरकार के लगाम से बाहर है। अनिल चौरसिया ने कहा है कि यदि रवैया नहीं सुधारा गया तो जिला कार्यालय का घेराव जल्द किया जाएगा।