KORBA:हवा ने गिराया पण्डाल,सड़क जाम,तैयारी प्रभावित
कोरबा। 9 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ की तैयारी कोरबा में जोर शोर से की जा रही है। इस अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसके लिए पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया जा रहा हैं। विद्युत बल्बों की रँगीनिया देखते ही बनती हैं।
इस साज-सज्जा को वक्त बे वक्त बदलते मौसम का ग्रहण इस साल भी लग गया जिसने पावर हाउस रोड में नहर पुल पर लगाये गए पण्डाल को धराशाई कर दिया।
आज सुबह करीब 8:30 बजे अचानक मौसम खराब होने पर तेज हवा चली और पूरा पंडाल गिर पड़ा। पंडाल गिरने के कारण अफरा-तफरी मच गई। वहां से गुजरने वाले राहगीर बाल-बाल बच गये। इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है । मौके पर पहुंचे यातायात पुलिस एएसआई मनोज कुमार राठौर ने मातहतों के साथ मार्ग परिवर्तित कर लोगों की मदद से रोड जाम खुलवाने का कार्य किया हैl
टेंट हाउस के कर्मी और आयोजन से जुड़े लोग भी गिरा हुआ टेंट खोलकर सड़क से हटाने में मदद कर रहे हैं। इस घटना से आयोजक को आर्थिक क्षति भी पहुंची है।