BilaspurCHHATTISGARHJanjgir-ChampaKORBARaipur

KORBA:मनरेगा में मनमानी,एक साल पूर्व पूर्ण कार्य का भुगतान नहीं कर रहा PO, अप्रारम्भ कार्य का 4 लाख भुगतान कर दिया…

0 जिला सीईओ से की गई शिकायत

कोरबा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा को आवेदन देकर मनरेगा में भुगतान न करने की शिकायत की गई है।
पीड़ित अजय कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत बेहरचुंवा, विकासखण्ड करतला, जिला-कोरबा (छ०ग०) में मनरेगा के तहत् कोठा एवं कोटना निर्माण स्वीकृत हुआ था, जिसे ग्राम पंचायत बेहरचुंवा द्वारा मुझे (आवेदक को) बनाने के लिए दिया गया था। जिसे लगभग 14-15 माह पूर्व पूर्ण कराकर मनरेगा शाखा में एम.बी. सत्यापन, मूल्याकंन, फोटोग्राफ सहित जमा किया जा चुका है, परन्तु करतला पी.ओ. (परियोजना अधिकारी) के द्वारा आज पर्यन्त तक भुगतान नहीं किया जा रहा है।
जबकि ग्राम पंचायत नोनबिर्रा में दिनांक 02.05.2024 को 4 लाख का भुगतान किया गया है, जो कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हुआ है। पीड़ित ने जिला सीईओ से निवेदन किया है कि करतला पी.ओ. के ऊपर कार्यवाही करते हुए भुगतान कराने की कृपा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker