CHHATTISGARHKORBA
KORBA:प्रभारी मंत्री साव के साथ खास और आम लोगों ने किया योगाभ्यास
कोरबा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन व जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में कोरबा के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस अवसर पर विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जनप्रतिनिधिगण, सचिव नगरीय प्रशासन एस बसव राजू, संचालक नगरीय प्रशासन कुंदन कुमार, कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, डीएफओ कोरबा अरविंद पी, कटघोरा कुमार निशांत, सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा, निगमायुक्त प्रतिष्ठा ममगाई, स्कूली बच्चे,आम नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर योगाभ्यास कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।