KORBA:निगम के पास पैसे नहीं टाईमर खरीदने के लिए, खराब हो रहे स्ट्रीट लाइट…
0 2 साल से भाकपा सचिव बता रहे समस्या, 24 घण्टे जलने से बिजली की क्षति भी
कोरबा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने प्रतिनिधि मंडल के साथ अपर कलेक्टर के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर कोरबा निगम को अतिरिक्त फंड दिए जाने का आग्रह किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि सीपीआई द्वारा वर्ष-2022 से कोरबा जिले की स्ट्रीट लाइट की समस्या को उठाया जा रहा है। वार्ड क्रमांक 40 नेहरू नगर बालको में स्ट्रीट लाइट 4 साल पहले लगा था तब से लेकर आज तक 24 घंटे जलते रहता है, कई बार शिकायत करने के बाद भी समय-समय पर स्ट्रीट लाइट को बंद व चालू करना मुनासिब नहीं समझा गया। गैर जिम्मेदारी के कारण बिजली की बहुत बड़ी क्षति हो रही है, लगातार जलने के कारण कई स्ट्रीट लाइट खराब हो गया है और इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1100 में इस नंबर 7974501301 से लगातार करने के बाद भी खराब हुई स्ट्रीट लाइट की मरम्मत नहीं किया जाता है।
सारी बातें बताने के बाद निगम आयुक्त ने बताया कि स्ट्रीट लाइट में टाइमर लगता है और उसके लिए निगम के पास बजट नहीं है। इसके बाद सीपीआई ने शासन से निवेदन किया है कि निगम को अतिरिक्त फंड की व्यवस्था कराई जाए जिससे कोरबा जिले में हो रही बिजली की क्षति एवं खराब स्ट्रीट लाइट सुधार किया जाए एवं टाइमर लगाने की व्यवस्था हो। ज्ञापन देते समय पवन कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, जिला परिषद सदस्य राम मूर्ति दुबे, मीना यादव, मुद्रिका तांती उपस्थित थे।