IIT बाबा पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा… IIT बाबा ने खुद कैमरे आकर आकर बताई सच्चाई
‘
महाकुंभ 2025: रविवार की सुबह खबर आई की जूना अखाड़ा ने IIT बाबा को ‘निकाल’ दिया है. निकाले जाने की क्या वजह थी ये किसी को पता नहीं था. लेकिन अब जूना अखाड़े के सचिव महंत डॉ. कर्णपुरी महाराज ने इसे लेकर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है.
वो कोई साधु नहीं था’
जूना अखाड़े के सचिव महंत डॉ. करणपुरी महाराज ने कहा है कि IIT बाबा कोई साधु नहीं था. IIT वाला बाबा अखाड़े का नहीं था. वो मवाली था. जगह- जगह रुकता और खाता था. कहीं भी टीवी पर कुछ बोलता था.वो बहुत गलत व्यक्ति था, उसे मार कर निकाल दिया.वो अखाड़े को बदनाम कर रहा था.
वो किसी का शिष्य नहीं था’
उन्होंने आगे बताया कि IIT बाबा यहां घूमते हुए आया था, वो किसी के माध्यम से अखाड़े में नहीं आया था. साथ ही वो किसी का शिष्य भी नहीं था. वो गलत कह रहा था किसी का सुना हुआ नाम ले रहा था.सोमेश्वर पूरी को मरे 20 साल हो गए. वो चेला कैसे हो सकता है.वह कब बन गया अखाड़े का इसकी कोई जानकारी नहीं है. वो किसी का नाम सुनकर, इधर-उधर पड़ा रहता था,कहीं इनके टेंट तो कहीं उनके टेंट और खा पीककर भाग जाता था.उन्होंने आगे कहा कि वो बहुत दिन यहां नहीं था, इधर-उधर घूमता था. जब सबको पता चला, उसे आने नहीं दिया गया अपने पास बैठने नहीं दिया गया. भोजन नहीं दिया गया भगा दिया गया. उसे कई दिन पहले ही भगा दिया गया. उससे कोई व्यवहार नहीं रखता ना कोई उसे अपने पास बैठाता।
IIT बाबा ने खुद कैमरे आकर आकर बताई सच्चाई
महाकुंभ मेले में फेमस हो रहे आईआईटी वाले बाबा को लेकर महाकुंभ छोड़ने की खबरें सामने आई थी. लेकिन उन्होंने खुद सामने आकर सारी सच्चाई बताई है. कहा जा रहा था कि वह मीडिया वालों को इंटरव्यू दे देकर थक गए और उन्होंने कुंभ छोड़ने का फैसला कर लिया, लेकिन अब उन्होंने खुद मीडिया को बताया कि ऐसा कहा गया कि मैं वहां गुप्त साधना में गया हूं. जबकि मुझे आश्रम भेजा गया था. मेरे बारे में उन्होंने (मड़ी आश्रम के संचालकों ने) गलत खबर फैला दी. यह भी कहा जा रहा था कि उनके माता-पिता उन्हें ढूंढ़ते हुए पहुंच रहे हैं, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई.
आईआईटी वाले बाबा अभय सिंह ने आजतक का दिए इंटरव्यू में बताया कि, ‘उन्होंने गलत खबर फैला दी मेरे बारे में. उन्होंने (मड़ी आश्रम के संचालकों ने) रात को मुझे कुंभ से जाने के लिए बोल दिया था. उनको लगा ये फेमस हो गया है. इसे कुछ पता चलेगा तो हमारे खिलाफ जाएगा. उन्होंने कुछ भी बोल दिया कि मैं वहां से गुप्त साधना में चला गया हूं. वो लोग वैसे ही बकवास कर रहे हैं.