Gujrat: “मिनी बांग्लादेश” पर “बुलडोजर स्ट्राइक” , चंदोला झील के पास में अवैध बस्तियों को किया गया ध्वस्त.. लल्लू बिहारी फरार
अहमदाबाद: गुजरात सरकार के गृह मंत्रालय ने उन बांग्लादेशियों की झोपड़ियों को गिराने के आदेश दिए हैं, जिनकी पहचान अवैध निवास के रूप में हुई है. एएमसी ने पहले चरण में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के घरों पर हथौड़ा चलाने का फैसला लिया है.

बता दे कि गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम ने 29 अप्रैल मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया AMC ने इस अभियान के तहत चंदोला झील के पास अवैध बस्तियों को ध्वस्त कर दिया।इस अभियान को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त क्राइम शरद सिंघल ने बताया चंदोला झील इलाके में अधिकांश बांग्लादेशी रहते है।

अहमदाबाद पुलिस ने हाल ही में चंदोला इलाके में गैर कानूनी तरीके से रह रहे 100 से ज्यादा बांग्लादेशियों की पहचान की थी. एएमसी ने मंगलवार को अवैध रूप से रह रहे उन्हीं बांग्लादेशी बस्तियों में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तहत एएमसी के अफसरों चंदोला लेक इलाके के बस्तियों को ध्वस्त कर दिया.

बिजली कनेक्शन पहले काटा
अवैध बांग्लादेशियों की झोपड़ियों का बिजली कनेक्शन भी कल दोपहर काट दिया गया था. चंदोला लेक इलाके में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के लिए करीब 80 बुलडोजर लाए गए हैं. एएमसी की डिमोलेशन के बाद मलबे को तत्काल हटाने की तैयारी है.
2000 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात

ऑपरेशन क्लीन’ को सफलतापूर्वक चलाने के लिए 2000 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं. स्टेट रिजर्व पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मेगा डिमोलिशन के लिए सख्त बंदोबस्त किया है.
अभियान में 80 जेसीबी और 60 डंपर

AMC के सभी सातों जोन के एस्टेट ऑफिसर, सॉलिड वेस्ट विभाग और इंजीनियरिंग विभाग के अफसर इस कार्रवाई में शामिल हैं. इस अभियान में 80 जेसीबी और 60 डंपर का इस्तेमाल किया गया है.
कौन है फरार लल्लू बिहारी,जिसके फार्म हाउस तक पहुंची AMC की टीम
ज्वाइंट सीपी क्राइम शरद सिंघल के अनुसार AMC की टीम लल्लू बिहारी के फार्म हाउस तक पहुंच चुकी है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम भी वहां पहुंची है. ‘टपोरी’ लल्लू बिहारी ने 2000 वर्ग गज क्षेत्र में एक रिसॉर्ट बना रखा था. रिसॉर्ट में स्विमिंग पूल, पार्टी गार्डन और फव्वारे थे. लल्लू बिहारी ने कई अवैध बांग्लादेशियों को वहीं शरण दी थी. पुलिस ने रिसॉर्ट से संदिग्ध बांग्लादेशियों के दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. लल्लू बिहारी CAA विरोध प्रदर्शन में पुलिस पर हमले का आरोपी है.
पुलिस कार्रवाई शुरू होते ही लल्लू बिहारी फरार हो चुका है. लल्लू बिहारी का पूरा नाम महमूद लाल उर्फ महमूद पठान उर्फ लल्लू बिहारी है,
मिनी बांग्लादेश पर बुलडोजर स्ट्राइक
अहमदाबाद नगर निगम की कार्रवाई को गुजरात के इतिहास का सबसे बड़ा डिमोलिशन ड्राइव माना जा रहा है. एएमसी की कार्रवाई को ‘मिनी बांग्लादेश’ पर ‘बुलडोजर स्ट्राइक’ के रूप में लोग देख रहे हैं. इस डिमोलिशन ड्राइव को एएमसी, पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा ‘ऑपरेशन क्लीन नाम से चलाया जा रहा है.