CHHATTISGARHCRIMERaipur

EOW:महादेव ऐप,अवैध कोल लेवी में चालान पेश

रायपुर। महादेव सट्टा और अवैध कोयला लेवी के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो(EOW) के द्वारा चालान पेश कर दिया गया है।

ईओडब्ल्यू द्वारा महादेव बुक ऐप प्रकरण अपराध क्रमांक-06/2024 में आज दिनांक 19.07.2024 को कुल 10 गिरफ्तार आरोपियों-रितेश कुमार यादव, राहुल वक्टे, चन्द्रभूषण वर्मा, सतीश चन्द्राकर, सुनील कुमार दम्मानी, भीम सिंह यादव, अमित कुमार अग्रवाल, अर्जुन सिंह यादव, नीतिश दीवान एवं किशनलाल वर्मा के विरूद्ध भा.द.वि. की धारा 120बी, 420, 467, 468, 471 एवं 201, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (यथासंशोधित भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018) की धारा 7 एवं 7A, छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 की धारा 4, 7, 8 एवं 11 एवं सार्वजनिक द्यूत अधिनियम, 1867 (यथासंशोधित सार्वजनिक द्यूत (म.प्र. संशोधन) अधिनियम, 1976) की धारा 4क के अंतर्गत माननीय विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.) रायपुर में अभियोग पत्र पेश किया गया है। ये सभी आरोपी अभी न्यायिक अभिरक्षा में है।

प्रकरण के अन्य 04 आरोपियों सतीश चन्द्राकर, सौरभ चन्द्राकर, रवि उप्पल,शुभम सोनी एवं अनिल अग्रवाल उर्फ अतुल अग्रवाल, जो कि महादेव बुक ऐप के प्रमोटर्स एवं संचालक हैं, के संबंध में उपरोक्त धाराओं में पर्याप्त साक्ष्य होने के कारण फरारी में कार्यवाही की जा रही है।

इसी तरह अवैध कोल लेवी प्रकरण अपराध क्रमांक-03/2024 में आज दिनांक 19.07.2024 को कुल 15 आरोपियों-श्रीमती सौम्या चौरसिया, श्रीमती रानू साहू, समीर विश्नोई, शिवशंकर नाग, संदीप कुमार नायक, सूर्यकांत तिवारी, निखिल चंद्राकर, लक्ष्मीकांत तिवारी, हेमंत जायसवाल, चंद्रप्रकाश जायसवाल, शेख मोइनुद्दीन कुरैशी, पारेख कुर्रे, राहुल सिंह, रोशन कुमार सिंह एवं वीरेन्द्र जायसवाल के विरूद्ध भा.द.वि. की धारा 120बी, 420 एवं 384 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (यथा संशोधित भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018) की धारा 7, 7 ए, एवं 12 के अंतर्गत माननीय विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.) रायपुर में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।

विदित हो कि इन सभी आरोपियों को ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker