Uncategorized
SECL के नए CMD हरीश दुहन होंगे..
नई दिल्ली:साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) पद के लिए पीईएसबी ने हरीश दुहन के नाम की अनुशंसा की है।
शनिवार को लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) ने साक्षात्कार के बाद चयन सूची जारी की। एसईसीएल का सीएमडी बनने के लिए कुल अधिकारियों ने साक्षात्कार में भाग लिया था। पीईएसबी ने हरीश दुहन के नाम की अनुशंसा की।
वर्तमान में हरीश दुहन सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) में निदेशक (तकनीकी एवं प्रचालन) के पद पर कार्यरत हैं। हरीश दुहन ने इसी साल मार्च में सीसीएल में यह पद संभाला था।