CG News: बर्ड फ्लू H5N1 की पुष्टि के बाद 5000 मुर्गियों,12000 चूजों और 17000 अंडों को नष्ट कर दिया गया
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू H5N1 की पुष्टि हुई। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए 5000 मुर्गियों,12000 चूजों और 17000 अंडों को नष्ट कर दिया गया।
इसके बाद पशुपालन विभाग, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। एक किलोमीटर के क्षेत्र को ‘इंफेक्टेड जोन’ और 10 किलोमीटर के क्षेत्र को ‘सर्विलांस जोन’ घोषित किया। जहाँ मुर्गी और अंडे की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया गया है। टीम डोर-टू-डोर सर्वे शुरू कर रही है और चिकन सेंटर को बंद करवाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की ज्यादा मौत हो रही थी। इसके जांच के लिए फार्म के प्रभारी डॉ डीआर प्रधान ने पक्षी के शव का सैंपल भेजा था। जिसकी जांच के बाद राष्ट्रीय उच्च शिक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल की ओर से रायगढ़ से भेजे गए नमूना में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि की गई।
इसके बाद कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने रात 11 बजे आपातकालीन बैठक बुलाई और डेढ़ घंटों के भीतर एसपी, सीईओ, नगर निगम आयुक्त समेत पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। बैठक में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पोल्ट्री फार्म की सारी मुर्गियों, चूजों, अंडों और कुक्कट आहार को तुरंत नष्ट करने का फैसला लिया गया।