CG News: एशिया प्रसिद्ध इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की नई कुलपति बनी लवली शर्मा
कुलपति के रेस में छत्तीसगढ़ के तीन प्रोफेसर भी शामिल थे लेकिन गैर छत्तीसगढिया ने बाजी मारी और दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आगरा में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत प्रोफेसर डॉक्टर लवली शर्मा को संगीत विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है।
रायपुर 10 अप्रैल। कला एवं ललित कला को समर्पित एशिया प्रसिद्ध इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में राजभवन द्वारा आचार्य लवली शर्मा को कुलपति नियुक्त किया गया है। एक लंबे इंतजार के बाद विश्वविद्यालय को अपना नए कुलपति मिलने से विश्वविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है।

गौरतलब हो की पूर्व कुलपति मोक्षदा चंद्राकर का कार्यकाल काफी विवादित रहा तथा राज्यपाल महोदय द्वारा इन्हें कुलपति के पद से बर्खास्त किया गया था, इसके बाद से विश्वविद्यालय में कुलपति का पद रिक्त था और दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर को प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया था। 23 दिसंबर 2024 को कुलपति के लिए राज भवन में साक्षात्कार संपन्न हुआ था। एक लंबे इंतजार के बाद कुलपति नियुक्ति संबंधित राजभवन से आदेश जारी हुआ है।
कुलपति के रेस में छत्तीसगढ़ के तीन प्रोफेसर भी शामिल थे लेकिन गैर छत्तीसगढिया ने बाजी मारी और दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट आगरा में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत प्रोफेसर डॉक्टर लवली शर्मा को संगीत विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है।
डॉक्टर शर्मा ख्याती लब्ध सितार वादक है तथा पूर्व में मानसी तोमर विश्वविद्यालय ग्वालियर में कुलपति के पद पर कार्य कर चुकी हैं, इस लिहाज से उन्हें कुलपति पद के कार्य करने का अनुभव प्राप्त है।
इनकी नियुक्ति विश्वविद्यालय अधिनियम 1956 संशोधन एवं 2021 की धारा 12 (1) के की गई है। पिछले कुछ वर्षों से विश्वविद्यालय लगातार विवादों में घिरा रहा और विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर सवाल उठाते रहे हैं। सबसे बड़ी विडंबना यह थी कि जो योग्य और कार्य करने वाले प्रोफेसर अधिकारी एवं कर्मचारी थे उन्हें लूप लाइन में डाल दिया गया था। चहेतो को महत्वपूर्ण पदों पर प्रभारी के रूप में स्थापित किया गया था जिसका कमियाजा भी स्थापित किया गया था जिसका कमियाजा भी विश्वविद्यालय को भुगतना पड़ा जहां विश्वविद्यालय ने नैक ग्रेडिंग में सीधे ए ग्रेड से सी ग्रेड में पहुंच गया।