BastarCHHATTISGARHNATIONALRaipur
BREAK:TI पर FIR, निलम्बित भी किया गया
रायपुर/बस्तर। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिले में रेत तस्करी का कव्हरेज करने गए 4 पत्रकारों की कार में गांजा रखकर टीआई ने साजिश कर फंसा दिया।
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने बस्तर के 4 टीवी पत्रकारों के गिरफ्तारी मामले में उपमुख्यमंत्री गृहमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव से नि:शर्त रिहाई की मांग की। कल ही तत्काल प्रभाव से कोंटा थाना प्रभारी अजय सोनकर हटा दिए गए एवं डिलीट किए गए सीसीटीवी फूटेज रिकवरी के आदेश दिया उप मुख्यमंत्री गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिया।
इधर कोन्टा में आज पुलिस की बड़ी कार्यवाही हुई जिसमें कोन्टा टीआई अजय सोनकर निलम्बित कर दिया गया है। पत्रकारों की शिकायत पर हुई जाँच की सुकमा एसपी किरण चाव्हाण ने जानकारी दी। टीआई अजय सोनकर के खिलाफ एफ़आईआर भी दर्ज कर ली गई है। उसको न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।