BREAK:डहरिया की जांच के 129 पेज गायब..!आखिर किसको है फायदा…?
कोरबा। कोरबा जिला शिक्षा विभाग में पदस्थ सहायक संचालक( मूल पद व्याख्याता) के आर डहरिया के विरुद्ध लोक जनशक्ति पार्टी(रा.) के जिला अध्यक्ष राजकुमार दुबे के द्वारा की गई शिकायत पर जांच हो रही है। जांच में वह दोषी पाए गए हैं लेकिन उन पर कार्रवाई लंबित है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर और सम्भागीय संयुक्त संचालक बिलासपुर के बीच कागज-कागज का खेल चल रहा है। इस बीच लोक शिक्षण संचालनालय को संभागीय संयुक्त संचालक के द्वारा पत्र के माध्यम से शिकायत का संदर्भित जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है लेकिन उक्त प्रतिवेदन से कुल 129 पन्नों की रिपोर्ट गायब है/संलग्न नहीं है। इस मामले में लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा संभागीय संयुक्त संचालक बिलासपुर को 20 जून 2024 को एक पत्र लिखकर सात दिवस के भीतर उपरोक्त दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
अब यह घटनाक्रम रहस्यमय भी है और हास्यास्पद भी, कि आखिर जांच प्रतिवेदन में से 129 पेज कहां, कब, और कैसे गायब हो गए? इन्हें जांच प्रतिवेदन में संलग्न क्यों नहीं किया गया? सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देकर और जांच रिपोर्ट से पन्नों को गायब कर आखिर किसको, किस तरह का फायदा हो रहा है या होने वाला है? या फिर यह कोई चूक है, जो बहुत गम्भीर है।