CHHATTISGARHKORBARaipur
BREAK:कोतवाली टीआई होंगे जितेन्द्र ताम्रकार
0 पुलिस अधीक्षक ने जारी किए 5 थानों के लिए आदेश,देखें कौन हुआ प्रभावित
रायपुर । रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने जारी किये तबादला आदेश में कोतवाली सहित कई थानों के प्रभारी बदल दिए हैं।
राजधानी में शहर के पाँच निरीक्षकों का तबादला किया गया है।
ACCU प्रभारी गिरीश तिवारी को DCB/DCRB सेल की जिम्मेदारी दी गई है।
कोतवाली टीआई विनीत दुबे को धरसीवा थाना प्रभारी बनाया गया, पंडरी थाना प्रभारी जितेंद्र तम्रकार होंगे कोतवाली थाना प्रभारी, शिवेंद्र सिंह को धरसीवां से डीडी नगर थाना प्रभारी बनाया गया,अविनाश सिंह को डीडी नगर से पंडरी टी आई बनाया गया है।