BalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHCRIMEDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurNATIONALRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja
BREAK:कोरबा में 3 लोगों की हत्या से सनसनी,गांव में मातम
कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की खबर आज सुबह मिलते ही सनसनी फैल गई। ग्राम पंचायत कुकरीचोली में पति-पत्नी और 2 वर्षीय मासूम के रक्त रंजित शव उनके घर के बेडरूम में पड़े मिले। मां और बेटे का शव पलंग पर तो पति का शव फर्श पर पड़ा मिला। शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं। मृतक जयराम धोबी 27 वर्ष ठेकेदारी करता था,उसकी पत्नी सुजाता एवं दो वर्षीय मासूम की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटनास्थल पर उरगा पुलिस की टीम पहुंच जांच कर रही है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंच चुकी है। हर पहलू पर इस हत्याकांड की जांच तेजी से शुरू कर दी गई है।