BalodBaloda BazarBalrampurBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHDurgGaurella-Pendra-MarwahiJashpurKabirdhamKankerKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMungeliRaipurRajnandgaonSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpur

ASI निलंबित,एक अन्य ASI व महिला प्रधान आरक्षक लाइन अटैच

दुर्ग। पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने 1 ASI को सस्पेंड कर दिया है। एक अन्य ASI और एक महिला प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच किया गया है। इस कार्रवाई की विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है:-

0 सहायक उपनिरीक्षक (अ) संजय कुमार साहू

उच्च न्यायालय, बिलासपुर में अपीलार्थी रजीत कंडरा उर्फ सोमनाथ के द्वारा दायर याचिका-सीआरए-64/2024 के प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर के द्वारा दिनांक 26. 04.2024 को दिए गए आदेश/निर्देश पुलिस अधीक्षक, जिला-दुर्ग के संज्ञान में बिना लाए एवं पत्र का भली-भांति अवलोकन/अध्य्यन किए ही सीधे थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा पूर्व में भी इस संबंध में स्पष्ट रूप से दिशा निर्देश दिए गए थे कि उच्च न्यायालय / उच्चतम न्यायालय की ओर से प्राप्त आदेश/निर्देश का भली-भांति अवलोकन/अध्ययन उपरांत ही समुचित कार्यवाही की जावे। इसके बावजूद भी दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया जाने पर सहायक उपनिरीक्षक (अ) संजय कुमार साहू पुलिस अधीक्षक कार्यालय, दुर्ग को निलंबित किया गया।

0 सहायक उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र बोरकर

सहायक उपनिरीक्षक सुभाष चन्द्र बोरकर तैनाती थाना पुरानी भिलाई जिला-दुर्ग के दिनांक 10.05.2024 को दिवस अधिकारी के ड्यूटी दौरान प्रार्थी आवेदक आकाश सिंह पिता वासुदेव सिंह, निवासी बजरंग पारा वसुंधरा नगर भिलाई के द्वारा थाना पुरानी भिलाई में मोपेड वाहन चोरी की रिपोर्ट लिखाने हेतु उपस्थित होने पर सहायक उपनिरीक्षक के द्वारा तत्काल उचित वैधानिक कार्यवाही न करते हुए प्रार्थी आवेदक के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के कृत्य पर।

0 महिला प्रधान आरक्षक 416 नूतन साहू

महिला प्रधान आरक्षक 416 नूतन साहू के द्वारा महिला थाना के अपराध क्रमांक-27/2024 धारा 498 ए, 34 भादवि की विवेचना की जा रही है। दिनांक 10.05.2024 को प्रकरण की केश डायरी न्यायालय द्वारा मांग किए जाने पर महिला प्रधान आरक्षक के द्वारा केश डायरी माननीय न्यायालय में पेश नहीं किया गया तथा न्यायालय परिसर, दुर्ग में आरोपी के अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार कर महिला थाना में थाना प्रभारी एवं अन्य सहकर्मी के द्वारा वाद-विवाद कर अभद्र व्यवहार किए जाने के कृत्य पर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker