BilaspurCHHATTISGARHKORBA
बेलगाम हैं राख परिवहन वाहन,अंकुश लगाएं:लखन
0 गाइडलाइन बनाकर पालन कराना जरूरी बताया
कोरबा। बेलगाम राखड़ परिवहन से आए दिन हो रहे हादसों से कई जानें जा चुकी हंै। इसके बाद भी जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। पूर्व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन ने कहा है कि राखड़ परिवहन के लिए व्यापक तौर पर गाइडलाइन बनाने और उसका सख्ती से पालन कराने की जरुरत है। अभी 24 घण्टे राखड़ का परिवहन हो रहा है, जिसे रात के समय ही परिवहन करने की मांग उन्होंने की है। श्री देवांगन ने कहा है कि राखड़ परिवहन को जिस तरह छूट दी जा रही है, उससे आम लोग भेड़-बकरियों की तरह रौंदे जा रहे हैं। सड़क हादसे में शिक्षिका रोशनी बंजारे के निधन पर लखनलाल देवांगन ने गहरा दुख व्यक्त किया है।