KORBA:मितानिन पर FIR दर्ज,महिला चिकित्सक से मारपीट का मामला
कोरबा। जिला अस्पताल के प्रसूति कक्ष(लेबर रूम) में महिला चिकित्सक के साथ अभद्रता और मारपीट करने वाली मितानिन के विरुद्ध अपराध दर्ज हुआ है।
जिला अस्पताल में यह मामला 26 नवंबर को हुआ था। ग्राम कुदुरमाल की मितानिन उमा यादव गांव की महिला को प्रसव के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। यहां प्रसव कक्ष में जिला अस्पताल में पदस्थ सीनियर रेसिडेन्ट डॉ. शीला वर्मा पति राकेश कुमार वर्मा प्रसूति रोग विशेषज्ञ के द्वारा शाम करीब 6:30 बजे लेबर रूम में मरीज श्रीमती अंजली यादव का प्रसव उपरांत जांच किया जा रहा था। इस दौरान मरीज के द्वारा पहने गए कपड़े को ढीला करने के लिए कहा गया, जिस पर मितानिन ने ऐसा करने से मना कर दिया। चिकित्सक ने कहा कि मरीज के रिश्तेदार होकर मदद क्यों नहीं कर रहे तब उसने बताया कि वह मितानिन है। चिकित्सक ने कहा कि मितानिन प्रसूता के सहयोगी होते हैं और सहायता नहीं कर सकते तो मरीज के परिजन को भीतर भेज दें। मितानिन बाहर न जाकर विरोध करते हुए वीडियो बनाने लगी। लेबर रूम में मरीज की जांच करते हुए चिकित्सक का वीडियो बनाने से मना करने के साथ ही मोबाइल को चिकित्सक ने हटाया तब मितानिन ने गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट किया और शासकीय कार्य में बाधा भी पहुंचाया जिससे अन्य मरीजों के इलाज में विलंब भी हुआ। मौजूद स्टाफ व अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मितानिन को कमरे से बाहर निकाला। डॉ. शीला वर्मा ने इस घटनाक्रम की लिखित शिकायत सिविल लाइन थाना में की थी जिस पर जांच उपरांत मितानिन उमा यादव के विरुद्ध धारा 294, 223 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।