ऊर्जाधानी में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
पुराना बस स्टैंड में आज छत्तीसगढ़ी संगीत का कार्यक्रम
कोरबा। आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती ऊर्जाधानी में भी धूमधाम से मनाई गई। बाबा विश्वकर्मा की मूर्तियां जिले भर में स्थापित की गई। निर्माण, शिक्षा, उद्योग, कारखानों, संयंत्रों, खदानों से लेकर बस स्टैण्ड, ऑटो स्टैण्ड, गैरेज, वर्कशॉप सहित हर उस क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई जहां तकनीकी का उपयोग होता है। लोगों ने अपने छोटे-बड़े वाहनों की भी पूजा-अर्चना कर रक्षासूत्र बांधा।
भगवान विश्वकर्मा की आराधना में ऊर्जाधानी और आयोजकगण डूबे रहे तो वहीं सुबह से लेकर देर रात तक पूजा पंडालों में दर्शन व पूजन करने तथा प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालु उमड़ते रहे। अनेक संस्थानों में भोग-भंडारा का भी आयोजन कराया गया। जहां सैंकड़ों नजरजन प्रसाद ग्रहण किए। पंडालों में आम लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों व खास लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जयंती के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया गया तथा अनेक स्थानों पर एक दिन बाद आयोजन कराए जाएंगे। इसके साथ ही मूर्तियों के विसर्जन कल किया जाएगा।
0 राजस्व मंत्री, महापौर, सभापति, आयुक्त ने की पूजा-अर्चना
नगर पालिक निगम के प्रतिष्ठानों में देवशिल्पी विराजे गए। राजस्व मंत्री ने डब्ल्यूटी प्लांट पहुंचकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हुए नगर के सर्वांगीण विकास व आमजन की सुख-समृद्धि की कामना की। महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल, सभापति श्यामसुंदर सोनी एवं निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने निगम की कर्मशाला में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर एमआईसी सदस्य संतोष राठौर, रोपा तिर्की, बी.एन.सिंह, निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, उपायुक्त पवन वर्मा, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, कार्यपालन अभियंता आर.के.माहेश्वरी, एम.एन.सरकार, भूषण उरांव, तपन तिवारी, विनोद शांडिल्य, अखिलेश शुक्ला, प्रकाश चन्द्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता लीलाधर पटेल, राकेश मसीह, पीयूष राजपूत, राहुल मिश्रा, विनोद गोंड़, अभय मिंज, प्रमोद जगत, रमेश सूर्यवंशी, सहायक कार्यालय अधीक्षक रामेश्वर सिंह कंवर, अरूण वर्मा, प्रकाश निषाद, भावेश यादव, द्वासराम साहू, दीनदयाल साहू, मनोज श्रीवास, कमला राठौर, महावीर राठौर, बलराम, अजय प्रधान, मदन मोहन दिव्य, इमरान खान, शाहिद बेग, सुदर्शन साहू, भूपेन्द्र गभेल, रवि खुंटे, आलेख सहित निगम की कर्मशाला एवं जल उपचार संयंत्र तथा निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारीगणों ने भी पूजा-अर्चना की।
0 शासकीय कर्मियों ने किया विश्वकर्मा पूजा का आयोजन
छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ के द्वारा भगवान विश्वकर्मा की जयंती कलेक्टर कार्यालय प्रांगण में मनाई गई। पूजन कार्यक्रम को आचार्य टीम्केश्वर तिवारी के द्वारा संपन्न कराया गया। वरिष्ठ समाजसेवी मनीराम जांगड़े सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। आयोजन समिति के द्वारा 20 सितंबर को भोग वितरण का कार्यक्रम रखा जाएगा जिसमें समाजसेवी मनीराम जांगड़े की ओर से भी सहयोग की घोषणा की गई है। जयंती आयोजन में अनूप कोराम, त्रिनाथ पटेल, रामगोपाल यादव, नाथूराम खैरवार, रामदास मानिकपुरी, रविंद्र सरपे, उजागर महंत, गोविन्द महंत, सनत कश्यप, चितरंजन महंत, राजकुमार यादव, उपेस महंत, बिट्टन साहू, अमृत पटेल, विजय भोई,मनहरण मानिकपुरी, बली सिदार,बी एल निराला, मो. यूसुफ, लोमेस, हीरा कँवर आदि उपस्थित रहे।
0 पुराना बस स्टैण्ड में आज छत्तीसगढ़ी संगीत
पुराना बस स्टैण्ड में सिटी मिनीबस एवं मिनीडोर, महिन्द्रा चैम्पियन संघ के द्वारा अध्यक्ष प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया गया। संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से हुए आयोजन में विधिवत पूजा-अर्चना की गई एवं श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने बताया कि जयंती अवसर पर 18 सितंबर को पुराना बस स्टैण्ड में छत्तीसगढ़ी संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें गायक अनुराग शर्मा के द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।